Tuesday, May 25, 2010

सुखी दांपत्य का सार......

येही ही इस दुनिया का भयंकर सच लगता हैं!
दोस्त वरना ये दुनिया का मंजर कुछ ओर न लगता!!
यह दोलत की चाह हमे भटका रही लगता हैं!
येही नजरिया अ़ब सही लगता हैं!!
हम औरतो की ख़ुशी और घर की शांति इसी में लगती हैं!!!!
यह छोटा सा सच ही सुखी दाम्पत्य जीवन का सर लगता हैं!!!!!!
@@daisy aggarwal@@

No comments:

Post a Comment