Monday, May 24, 2010

मेरे दोस्त मेरी जान!!!!!!!!

में आपकी दोस्त यह मानती हों की दुनिया में सबसे कीमती रिश्ता दोस्ती का हैं.........................
यह न वक्त मांगता
यह न पकता
बस एक प्यार और जवाब मांगता हैं
और यह देना कोई मुश्किल नही
और में बहुत खुश नसीब हों
जो मुजेहे नेट के कारन कई
दोस्त मिले
और मेरी लाइफ को नया
मतलब मिला
पहले हम यह कहते ......
की दुनिया बनाने
वाले क्या तेरे दिल
मे आयीं कहे को
दुनिया बनाएँ.................
अब में कहती हूँ
भगवान् आपका
जवाब नही
मेरे कुछ दोस्त तो पहले से बहुत करीब हैं
अब कुछ नेट के कारन नये शामिल हैं
यह दुनिया कितनी खुशनूमा
हो गयीं क्या बताऊँ
मेरे दिल की आवाज हैं
भगवान्
इन सबको
मुझसे ज्यादा
खुशियाँ बख्शी
मेरी जिन्दगी में बहुत पहले आइन मेरी दोस्त
सीमा पेरीवाल
जो मेरी लाइफ लाइन हैं मुझे अपनी जिन्दगी पर
पर उतना विश्वास नही जितना उस पर हैं...............
फ़िर अचानक आयें
कपिल गुप्ता
मेरे सिस्टर के पति
उनसे मुझे ताकत मिली
आपना पण मिला
बहुत विश्वास करतीं हों उन पर...........
फ़िर आयें आप लोग
यानि मेरे नेट फ्रंड जो शायद अब मेरी आदत
बन गएँ हैं
नितिन
नीता
सुनीता अगरवाल
सुनीता सेठी
सारिका नारंग
खुशी
प्रिन्स
दीपक
शायद कोई दिन ऐसा नही होंगा जब हम लोग दिल से न मिलते हों
भगवान् हमारी दोस्ती इसी तरहे बनाएं रखे...............................
आपकी आपनी
सिर्फ़ आपकी..............



मेरे कुछ दोस्त तो पहले ही जिन्दगी के बहुत करीब हैं
अब कु

No comments:

Post a Comment