Thursday, November 17, 2011

याद करना और याद आना दो अलग बाते हैं
याद उन्हे करो
जो आस पास हों
याद उन्हे आओ
जो आपके अपने हों!!

Sunday, September 18, 2011

najar andaj na karey unhey jo aapki fikar kartey hein
warna jab ahsas honga ki pathar ka dher laggya
heera badloo mein kho jayenga!!
**daisy aggarwal**

Wednesday, September 14, 2011

Tere shahr ka mausm bada suhana lage,
ek sham chura lu agar bura na lage,

tere bas me ho bhul jana mujhe,

tujhe bhul jane me shayad mujhe jamana lage

Tuesday, June 7, 2011

आज फिर जिन्दगी दगा दें गईं
कुछ तम्मना फिर अधूरी रहे गई
कुछ और ही सोचा था
जिन्दगी कहीं और लें गईं!!!

Monday, May 16, 2011


khud ki talash hein............
.koi denga sath mera...
is kinarey sein us kinarey,,
taki mera wajood na kho jayen
khud ki talash mein!!!
***daisy aggarwal***

Monday, April 25, 2011

भगवन की माया.....

में एक घुमंतू मुसाफिर
कभी इधर
कभी उधर
एक दिन पहुंचा
एक गाँव, जो था शांत सा.
एक मंदिर कें आंगन में
सुस्ताने लगा
भगवन का भजन गुनगुनाने लगा
अचानक देखा संध्या कें वक्त
भगवान की आँखे हो गई नम
मैं हैरान की हमारी नम आँखों का रखवाला
आज खुद नम क्यूँ
पूछा भगवन!
यह आपकी कौन सी है माया
भगवान लम्बी साँस ले कर बोले
आज एक माँ नें फिर मारा मुझे
में स्तब्ध निशब्द
इस संसार में आपको
मारने की सोचना
न न भगवान मत सताओ
बातों - पहेली न बनाओ
भगवान बोले
जब उन्होने राज खोले
हम निशब्द थे एक बार फिर
वो बोले माँ
अपने लाल का नाम रखती हैं
राम, लखन, शिव, विष्णु,
और उनकी उदंडता पर
उन्हे सरकंडे सें मरती हैं
और हम बेवजह
लपेटे में आ जाते हैं!!
जय बाबा जी की..
daisy aggarwal**

Thursday, March 31, 2011

दोस्ती पर उनका हक़ था
मोहबत पर तुम्हारा
दोस्ती और मोहब्बत का
क्या लेना देना
तुम करू बेशुमार
मुहबत
उन्हे झक मार
कर आना होगा!!
daisy aggarwal**

Monday, March 14, 2011

मेरी गुरु और दोस्त का उपहार.............




तुजसे कभी दोस्ती तोड़ेंगे नहीं,
तुजसे कभी दूर हम होंगे नहीं.
ये वादा है आज नीता का तुम्हे उपहार में,
आखरी सास तक तेरा पीछा छोड़ेंगे नही..

तुजे खुद को भूलने देंगे नही,
तेरे दिल को टूटने देंगे नही.
ये वादा है नीता का तुम्हे उपहार में
मरने के बाद भी भुत बनके आयेंगे,
तेरा साथ कभी छोड़ेंगे नही..

रोज का हमारा SMS तो तुम्हे मिल ही रहा है,
भूल जाओ तो sms हमारी याद दिलाते रहेंगे,
ये वादा है नीता का उपहार में तुम्हे,
की मरेंगे तो चुपके से mobail कफन में रख देंगे हम,
ऊपर जा के भी तुम्हे सताना छोड़ेंगे नहीं..

तुम्हारी दोस्त की तरफ से ढेर सारा प्यार Daisy
love uuuuuuuu

Wednesday, March 9, 2011


औरत का जनम
अभिशाप नहीं
वरदान हैं
यह सोचना बडे
लोगो का भरम हैं
उसे तोडना
क्या हमारा
धरम हैं
ठीक हैं
ओरत का जनम
लो तब पता चले
की असली पीड़ा कहाँ हैं
नारी को सबला बना कर
और भी अबला बना दिया
दोहरी जिन्दगी का दबाव
नोकरी और घर दोनों का भार
दोनों को सम्पूर्णता सें निभाने
का दबाव !!
अच्छी पत्नी,अच्छी बहु,
अच्छी माँ,अच्छी भाभी,
अच्छी बॉस,
बनने की जदोजहेद
ना वो खुद को पा पाती
ना अपने वजूद को!!
फिर बोलो यारो
वरदान हैं या अभिशाप
भरम सें निकलो
और साँस लेने दो,
उन्हे,
जीने दो,जी भर कें!