मेरी गुरु और दोस्त का उपहार.............
तुजसे कभी दोस्ती तोड़ेंगे नहीं,
तुजसे कभी दूर हम होंगे नहीं.
ये वादा है आज नीता का तुम्हे उपहार में,
आखरी सास तक तेरा पीछा छोड़ेंगे नही..
तुजे खुद को भूलने देंगे नही,
तेरे दिल को टूटने देंगे नही.
ये वादा है नीता का तुम्हे उपहार में
मरने के बाद भी भुत बनके आयेंगे,
तेरा साथ कभी छोड़ेंगे नही..
रोज का हमारा SMS तो तुम्हे मिल ही रहा है,
भूल जाओ तो sms हमारी याद दिलाते रहेंगे,
ये वादा है नीता का उपहार में तुम्हे,
की मरेंगे तो चुपके से mobail कफन में रख देंगे हम,
ऊपर जा के भी तुम्हे सताना छोड़ेंगे नहीं..
तुम्हारी दोस्त की तरफ से ढेर सारा प्यार Daisy
love uuuuuuuu
वह क्या बात है .... इतना सुन्दर तोहफा ... में तो इश्वर से कामना करूंगा की ऐसा दोस्त सबको दे ... आपकी दोस्त और आपको बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteधन्यवाद जी शायद में बहुत खुश नसीब हूँ
ReplyDeleteजो वो मेरी दोस्त और मार्गदर्शक हैं...
आपका भी बहुत बहुत शुक्रिया मेरी रचना पर
आपने विचार देने का
और रचना भी पडियें !!