Thursday, March 31, 2011

दोस्ती पर उनका हक़ था
मोहबत पर तुम्हारा
दोस्ती और मोहब्बत का
क्या लेना देना
तुम करू बेशुमार
मुहबत
उन्हे झक मार
कर आना होगा!!
daisy aggarwal**

Monday, March 14, 2011

मेरी गुरु और दोस्त का उपहार.............




तुजसे कभी दोस्ती तोड़ेंगे नहीं,
तुजसे कभी दूर हम होंगे नहीं.
ये वादा है आज नीता का तुम्हे उपहार में,
आखरी सास तक तेरा पीछा छोड़ेंगे नही..

तुजे खुद को भूलने देंगे नही,
तेरे दिल को टूटने देंगे नही.
ये वादा है नीता का तुम्हे उपहार में
मरने के बाद भी भुत बनके आयेंगे,
तेरा साथ कभी छोड़ेंगे नही..

रोज का हमारा SMS तो तुम्हे मिल ही रहा है,
भूल जाओ तो sms हमारी याद दिलाते रहेंगे,
ये वादा है नीता का उपहार में तुम्हे,
की मरेंगे तो चुपके से mobail कफन में रख देंगे हम,
ऊपर जा के भी तुम्हे सताना छोड़ेंगे नहीं..

तुम्हारी दोस्त की तरफ से ढेर सारा प्यार Daisy
love uuuuuuuu

Wednesday, March 9, 2011


औरत का जनम
अभिशाप नहीं
वरदान हैं
यह सोचना बडे
लोगो का भरम हैं
उसे तोडना
क्या हमारा
धरम हैं
ठीक हैं
ओरत का जनम
लो तब पता चले
की असली पीड़ा कहाँ हैं
नारी को सबला बना कर
और भी अबला बना दिया
दोहरी जिन्दगी का दबाव
नोकरी और घर दोनों का भार
दोनों को सम्पूर्णता सें निभाने
का दबाव !!
अच्छी पत्नी,अच्छी बहु,
अच्छी माँ,अच्छी भाभी,
अच्छी बॉस,
बनने की जदोजहेद
ना वो खुद को पा पाती
ना अपने वजूद को!!
फिर बोलो यारो
वरदान हैं या अभिशाप
भरम सें निकलो
और साँस लेने दो,
उन्हे,
जीने दो,जी भर कें!